राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया गया है। गठित दल निगम सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को लखोली नाका चौक में अतिक्रमण कर ठेला एवं गुमटी रख व्यवसाय कर रहे लोगों को समझाईस देकर ठेला हटाया गया।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि लखोली नाका चौक में अतिक्रमण कर 3 लोगों द्वारा ठेला रखकर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे आज नगर निगम के अतिक्रमण तोडूदस्ता द्वारा पुलिस बल सहित उक्त स्थान से अतिक्रमण हटाने के तहत 3 नग ठेला हटाया गया। इन्हें पूर्व में नोटिस भी दिया गया था, किन्तु इनके द्वारा ठेला नहीं हटाया गया था। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहां-जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा है, उसे तत्काल हटाया जाए और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्रवाई किया जाए।