राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को खैरागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कोविड-19 लैब, ओपीडी, एक्सरे कक्ष, जनौषधि मेडिकल स्टोर्स, टीकाकरण कक्ष, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, नवजीवन स्वागत कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने एसडीएम से कहा कि चिकित्सा संरचना और सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनौषधि मेडिकल स्टोर्स में जनसामान्य को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध करना सुनिश्चित करें और इसे बढ़ावा दें। निजी मेडिकल स्टोर्स में दवाईयां काफी महंगी होती है। इस दृष्टिकोण से जनौषधि केन्द्र पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने एसडीएम से कहा कि हॉस्पिटल की मरम्मत कराएं।
डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि टीकाकरण कक्ष में सभी प्रकार के टीके लगाएं जा रहे हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते यहां 30 बेड का विस्तार किया गया था। जिसमें 3 बेड ऑक्सीजन युक्त बेड है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्राम मुढ़ीपार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद जनसामान्य को पैरासिटामाल की दवाई अवश्य दें।
वहां उन्होंने हॉस्पिटल की साफ-सफाई की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम लवकेश धु्रव, जनपद सीईओ रोशनी भगत, तहसीलदार प्रीतम साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।