राजनांदगांव

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षिका ज्योति ने किया जिले का प्रतिनिधित्व
30-Jun-2021 5:48 PM
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षिका ज्योति ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 30 जून।
राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला के शेरपार संकुल के अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूल माटकसा की नवाचारी शिक्षिका  ज्योति उके ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय वेबीनार को संबोधित करते कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया।  

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की योजना 100 दिन 100 कहानी पर उन्होंने बहुत मेहनत की है और इस योजना के माध्यम से बच्चों को हिंदी और इंग्लिश में कहानी पढऩा सिखाया है। साथ ही द्विभाषी कहानी पुस्तकों द्वारा बच्चो में अंग्रेजी और हिंदी भाषा का पठन कौशल विकसित करने का प्रयास किया है। उन्होंने विभाग की तरफ  से मिले पुस्तकों को बाल कैबिनेट को शिक्षा मंत्री की तरफ  से वितरित किया और बच्चों को ही पंजी संधारण की जिम्मेदारी दी। 

स्कूल शिक्षा विभाग के इस प्रदेश स्तरीय वेबीनार कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे, मीडिया सहयोगी परस झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, मोहला बीईओ रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, ब्लाक मीडिया प्रभारी शेख अफजल के साथ सभी 9 विकासखंडों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी और भविष्य की कार्ययोजनाओं को जाना। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के प्रदेश स्तरीय वेबीनार में मोहला ब्लॉक की शिक्षिका ज्योति उके द्वारा जिले और संभाग के प्रतिनिधित्व किए जाने से मोहला के साथ साथ राजनांदगांव जिले का मान प्रदेश स्तर पर बढ़ा है।  

शिक्षिका श्रीमती उके की इस उपलब्धि से राजनांदगांव जिला गौरवान्वित हुआ है और उनके प्रयासों से साथी शिक्षकों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हुई है।
 


अन्य पोस्ट