राजनांदगांव

शराबी पिता से तंग नाबालिग बेटियों के हाथों कत्ल
30-Jun-2021 2:12 PM
शराबी पिता से तंग नाबालिग बेटियों के हाथों कत्ल

अंबागढ़ चौकी के भगवानटोला का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून।
अंबागढ़ चौकी इलाके के भगवानटोला में एक आदिवासी परिवार की दो नाबालिग बेटियों ने शराबी पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बेटियों के हाथों कत्ल होने की खबर से समूचे गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पिता के रोज की यातनाओं से तंग होकर बेटियों ने बीती रात   उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों नाबालिग आरोपियों ने सरपंच और कोटवार को वारदात की जानकारी दी। 

मिली जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी से 8 किमी दूर भगवानटोला के सहदेव नेताम की शराब पीने के बाद उपद्रव करने की आदत से घर में तनाव का माहौल था। खून की कमी से बीमार मां के इलाज के लिए मृतक की तीनों बेटियां मेहनत-मजदूरी कर रकम जुटा रही थी। रोजाना पिता शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था। उसके इस रवैये से घर के सभी सदस्य परेशान थे। 

मंगलवार देर रात को शराब पीकर घर पहुंचते ही मृतक ने बड़ी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मां के उपचार के लिए बैंक से निकाले 5 हजार रुपए को देने की मांग करते बड़ी बेटी पर कुल्हाड़ी से वार करने की मृतक ने कोशिश की। इसी दौरान बड़ी और मंझली बेटी ने मृतक को रोकते हुए कुल्हाड़ी छीनकर उसी पर वार कर दिया।  बताया जा रहा है कि दोनों में से एक ने पैर पकड़ा और एक ने मृतक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

इस संबंध में थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मृतक का बर्ताव परिवार पर भारी पड़ रहा था। आत्मरक्षा करते हुए बेटियों के हाथों पिता की हत्या हुई। इस बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट