राजनांदगांव

अध्यक्ष छाबड़ा, महापौर ने वरिष्ठों के सम्मान के बाद किया वृक्षारोपण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के 2 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी ने दर्जनों कार्यक्रम किए।
कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान करने के अलावा वृक्षारोपण और अन्य सामाजिक कार्यक्रम हुए। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा की अगुवाई में स्थानीय कांग्रेस भवन में वरिष्ठजनों का आयोजन किया गया। इसके अलावा महापौर हेमा देशमुख ने मोहारा क्षेत्र के गौठान की सफाई और वृक्षारोपण किया। इधर कांग्रेस के अलग-अलग विंगों ने भी शहर में अलग-अलग आयोजन किए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम के सफलतम 2 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर आज शहर के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेसियों ने विभिन्न आयोजन किए। कांग्रेसियों द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह, अस्प्ताल एवं गोठान में श्रमदान, साफ-सफाई कार्य, पौधा वितरण, वृक्षारोपण सहित छात्र-छात्राओं के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया।