राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून। डोंगरगढ़ के एक लापता हार्डवेयर कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने के बाद हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। डोंगरगढ़ के हार्डवेयर व्यापारी रमेश जनबंधु का शव राउरकसा डेम में क्षत-विक्षत हालत में मिला। कारोबारी करीब 4 दिन से लापता था। पुलिस भी रिपोर्ट के बाद गुम व्यापारी की तलाश कर रही थी। इसी बीच सोमवार को डेम में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव का रमेश जनबंधु के रूप में शिनाख्ती की।
बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ के वार्ड नं. 9 निवासी जनबंधु 24 जून की शाम को घर से निकला था। इसके बाद से वह लापता था। व्यापारी के गायब होने से डोंगरगढ़ शहर में खलबली मच गई थी। पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू की। इसी बीच सोमवार सुबह डेम में रमेश जनबंधु की लाश मिली। पुलिस शव की स्थिति के मद्देनजर हत्या की आशंका जाहिर कर रही है।
इस संबंध में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है। मृतक के पृष्ठभूमि और मोबाइल रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।
इधर बरामद शव पूरी तरह से सड़ चुका है। पानी में डूबे होने के कारण शव क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दिया है।