राजनांदगांव

साढ़े आठ हजार नागरिकों ने कराया टीकाकरण
22-Jun-2021 7:25 PM
साढ़े आठ हजार नागरिकों  ने कराया टीकाकरण

   मानपुर से छुईखदान तक चला व्यापक अभियान    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून।
राज्य सरकार के आह्वान पर सोमवार को जिले में टीकाकारण के लिए गांव-गांव तक व्यापक अभियान चलाया गया। जिसका सार्थक परिणाम यह रहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए लगभग 8 हजार 541 जनसामान्य ने टीकाकारण कराया। गांव-गांव में ग्रामवासी उत्साहपूर्वक टीकाकारण करा रहे हैं। सुदूर वनांचल क्षेत्र मानपुर विकासखंड में टीकाकारण के लिए लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वहीं छुईखदान विकासखंड के ग्रामीणों ने भी जागरूकता दिखाई है और टीकाकरण कराया है। आगे भी ‘सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार’ व्यापक जनअभियान जारी रहेगा। कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते सभी नागरिकों से टीका लगाने की अपील की है एवं आम-नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
 टीकाकरण ही कोरोना-संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है। टीकाकरण अभियान में जनभागीदारी जितनी अधिक होगी, राजनांदगांव जिला कोरोना से उतना ही सुरक्षित रहेगा।

 


अन्य पोस्ट