राजनांदगांव

आयुक्त संग बदसलूकी, कांग्रेस पार्षद दल ने पुलिस से की शिकायत
22-Jun-2021 2:31 PM
आयुक्त संग बदसलूकी, कांग्रेस पार्षद दल ने पुलिस से की शिकायत

 भाजपा के प्रदर्शन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर भाजपा पार्षदों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून।
प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे को लेकर सोमवार को नगर निगम परिसर में प्रदर्शन करने के दौरान भाजपा पार्षदों द्वारा आयुक्त के के साथ बदसलूकी करने और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने शिकायत की है। भाजपा पार्षदों पर आरोप है कि आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के साथ बुरा बर्ताव और कोविड-19 के शर्तों का पालन नहीं करते हंगामा किया गया।

शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने एएसपी प्रज्ञा मेश्राम को ज्ञापन सौंपते निगम परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए अशांति, दुव्र्यवहार करने वालों के विरूद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 21 जून को भाजपा पार्षद दल एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा निगम के द्वार में खड़े होकर नारेबाजी करते आमजनों के आवागमन को बाधित किया। वहीं जिले में धारा 144 लागू होने के कारण राजनैतिक, प्रदर्शन, नारेबाजी पर प्रतिबंध भी है। इन प्रतिबंधों के बावजूद भाजपा पार्षद दल एवं भाजपा पदाधिकारी भीड़ की संख्या में लोक स्थान, नगर निगम परिसर में प्राधानमंत्री आवास योजना की आड़ में अशांति फैलाने का कार्य करते अपने हाथों में अपमानजनक पोस्टर लेकर शासकीय नियमों विशेषकर कोरोना प्रोटोकाल के लिए जारी शासन के निर्देशों का उल्लंघन किया, जो गंभीर कृत्य है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद दल एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना प्रोटोकाल, धारा 144 का उल्लंघन करते किए गए नारेबाजी एवं अपने हाथों में लिए अपमानजनक पोस्टर सहित किए गए दुव्र्यवहार के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते अपराध दर्ज करें। इस दौरान सतीश मसीह, मधुकर बंजारी, अवधेश प्रजापति, महेश साहू, मनीष साहू, शरद पटेल, विनय झा शामिल थे।


अन्य पोस्ट