राजनांदगांव

टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय
21-Jun-2021 6:54 PM
टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय

राजनांदगांव, 21 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में शुरू हो रहे व्यापक टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी की अपील की है। उन्होंने आम-नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर भी आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें स्वयं की तथा परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए, जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है, उन्हें भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते रहना चाहिए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि हमारी सावधानी ही तीसरी लहर को रोक सकती है। 
टीकाकरण ही कोरोना-संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है। कल से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में जनभागीदारी जितनी अधिक होगी, राजनांदगांव जिला कोरोना से उतना ही सुरक्षित रहेगा।


अन्य पोस्ट