राजनांदगांव

ध्रुव जांच अधिकारी नियुक्त
19-Jun-2021 11:38 PM
ध्रुव जांच अधिकारी नियुक्त

राजनांदगांव, 19 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ थाना में दर्ज अपराध के पूछताछ के बाद करण कुमार बाल्मिक द्वारा आत्महत्या किए जाने संबंधी घटना की दंडाधिकारी जांच के लिए आदेश जारी किया है। इसके जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ लवकेश धु्रव को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
करण कुमार बाल्मिक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, पोस्टमार्टम एवं उससे अन्य जुड़ी जांच की प्रक्रिया में क्या तथ्य पाए गए।

 मृतक की आत्महत्या के लिए कौन उत्तरदायी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। इस प्रकरण से संबंधित अन्य बिन्दु जिन्हें जांच अधिकारी अपने प्रतिवेदन में शामिल करना चाहें। जांच अधिकारी इस संबंध में जांच पूर्ण कर अपना प्रतिवेदन यथाशीघ्र इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट