राजनांदगांव
एसडीएम और तहसील न्यायालय का किया निरीक्षण
19-Jun-2021 11:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। कलेक्टर ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय एवं तहसील न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कम होने के बाद अब राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।
नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। उन्होंने तहसीलदार को गिरदावरी के संबंध में निर्देशित किया कि किसानों को समस्या नहीं होना चाहिए। यह कार्य ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने वहां उपस्थित पक्षकारों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने सभी राजस्व अभिलेखों के संधारण एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने वहां तहसील भवन एवं पटवारी ट्रेनिंग स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश रावटे, तहसीलदार रमेश मोर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे