राजनांदगांव

सितंबर तक शिफ्ट होगा अस्पताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 जून। कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले ब्लॉक मुख्यालय को 30 ऑक्सीजनयुक्त बेड मिल जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य विभाग को ही नहीं क्षेत्र के ग्रामीणों को संक्रमण से निपटने में बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी।
बताया जाता है कि ढाई करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जल्द ही शुरू हो जाएगा। यदि कोई रूकावट नहीं आई तो सितंबर माह तक नई बिल्डिंग में हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया जाएगा। खबर है कि पुराने अस्पताल भवन की जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा बारिश से पूर्व ही शिफ्टिंग के लिए कोशिश कर रहा था, लेकिन विद्युतीकरण व खिडक़ी-दरवाजे का काम पूर्ण नहीं होने से शिफ्टिंग का काम फिलहाल एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मचारी नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य कर रही कंट्रक्शन कंपनी पर काम जल्द से जल्द पूर्ण करने दबाव बनाई हुई है। ब्लॉक मुख्यालय में पिछले दो वर्ष से निर्माणाधीन नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का काम पूर्ण होने वाला है। ढाई करोड़ की लागत से मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्माणाधीन सीएचसी बिल्डिंग का काम 90 फीसदी पूर्ण हो गया है।
बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुवे ने बताया कि भवन में खिडक़ी दरवाजा के अलावा विद्युतीकरण का काम ही अपूर्ण है। शेष सभी काम पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अच्छी बात यह है कि इस नई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिल्डिंग में 30 ऑक्सीजन बेड का काम पूरी तरह पूर्ण हो गया है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आई तो ब्लॉक मुख्यालय के इस नवीन स्वास्थ्य केन्द्र में 30 मरीजों को ऑक्सीजन बेड की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को ही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी सुविधाएं प्राप्त होगी, क्योंकि तीन दशक पहले बने सीएचसी भवन के जीर्ण-शीर्ण होने से यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों को काम करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और मरीजों एवं उसके परिजनों को भी बारिश के दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
उद्घाटन के लिए आएंगे स्वास्थ्य मंत्री
नगर में ढाई करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का बुधवार को स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू ने आकास्मिक निरीक्षण किया। विधायक श्रीमती साहू ने निरीक्षण के दौरान नए भवन का जायजा लेते अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को बताया कि वह इस नए भवन के लोाकर्पण के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री टीएस सिहंदेव व जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर को आमंत्रित करेगी।
पुरानी बिल्डिंग में होगा प्रशासनिक कार्यालय
सीएचसी की नई बिल्ंिडग में हास्पिटल शिफ्ट किए जाने के बाद पुराने अस्पताल भवन में प्रशासनिक कार्यालय होगा। यहां स्वास्थ्यकर्मियो व मितानिनों की बैठक होगी। इसके अलावा यहां पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां पूरे विकासखंड के 151 ग्रामों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने गतिविधियां संचालित की जाएगी। बीएमओ डॉ. धुर्वे ने कहा कि यदि तीसरी लहर आई तो यहां कोविड केयर सेंटर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार पुरानी बिल्डिंग का उपयोग किया जाएगा।