राजनांदगांव

सरस्वती देवी का निधन
14-Jun-2021 5:29 PM
सरस्वती देवी का निधन

राजनांदगांव, 14 जून। कलेक्टोरेट के पीछे स्थित निवास करने वाली सरस्वती देवी का 82 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के उपरांत कल सुबह 6.30 बजे निधन हो गया। वह रामनारायण सिंह की पत्नी एवं शिक्षा विभाग राजनांदगांव में पदस्थ पीटीआई रणविजय प्रताप सिंह एवं भानुप्रताप सिंह की माता थीं। वे अपने पीछे पति, दो पुत्र एवं दो पुत्र वधु, एक पुत्री एवं दामाद सहित नाती-पोतों का भरापूरा परिवार छोड़ गईं। सरस्वती देवी की अंतिम यात्रा रविवार को सुबह 11 बजे निज निवास से स्थानीय मोतीपुर स्थित मुक्तिधाम के लिए निकली, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
 


अन्य पोस्ट