राजनांदगांव
सामुदायिक भवन व राशन दुकान निर्माण के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आशा नगर स्थित कुष्ठ रोग से प्रभावितों के लिए बनाए गए आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कुष्ठ रोग से प्रभावितों के लिए निर्मित आवास और वहां की सुविधाओं तथा अधोसंरचना की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजों का न केवल इलाज किया जा रहा है, बल्कि उन्हें सुरक्षित आवास मूलभूत अधोसंरचनाओं के साथ उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने वहां सामुदायिक भवन एवं राशन की दुकान का निर्माण करने के लिए भी कहा। पिछले डेढ़ वर्षों में कार्य में तेजी लाते प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अंतर्गत इनके लिए आवास बनाए गए हैं। आशा नगर में निवास करने वाले 61 कुष्ठ रोग प्रभावित परिवारों के जीवन स्तर को बढ़ाने शासन की ओर से सुंदर आवास के साथ ही अच्छा वातावरण, गार्डन, स्कूल, सडक़, सिवरेज लाइन की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संदीप तिवारी, ललित मानकर, ईई नगर निगम यूके रामटेके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सिन्हा ने पेंड्री में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 870 बहुमंजिला आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी से जल्द ही बिजली कनेक्शन लगवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए यहां आंगनबाड़ी केन्द्र, छोटी दुकानें, स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना भी होनी चाहिए। उन्होंने वहां उद्यान निर्माण के साथ ही पौधरोपण के भी निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान, मोर चिन्हारी के तहत बने इस आवास की लागत 24 करोड़ 44 लाख रूपए है। जिसमें 22 ब्लॉक हंै एवं प्रत्येक ब्लॉक में 29 आवास हंै। यह आवास 1 बीएचके है एवं यहां ग्रीन मार्बल रसोई प्लेटफार्म, सिरेमिक टाईल्स फ्लोरिंग, सिरेमिक वाल टाईल्स बाथरूम, टॉयलेट एवं रसोई प्लेटफार्म, फ्लश दरवाजा एवं जेड सेक्शन खिडक़ी, पीव्हीसी दरवाजा बाथरूम एवं टॉयलेट, ब्रास नल है एवं पुट्टी के साथ ऐके्रलिक इमल्शन पेंट से सुसज्जित किया गया है। इस अवसर पर संदीप तिवारी, ललित मानकर, ईई नगर निगम यूके रामटेके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जल्द कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने त्रिवेणी परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि देश के तीन महान विभूतियों डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, श्री गजानंद माधव मुक्तिबोध, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में निर्मित किया जा रहा त्रिवेणी परिसर शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीप ही स्थित चित्रकूट जलप्रपात की तर्ज पर बने जलप्रपात का भी अवलोकन किया। 30 लाख रुपए की लागत से बन रहे त्रिवेणी परिसर में सोलर ट्री भी लगाया गया है एवं साज-सज्जा जारी है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संदीप तिवारी, ललित मानकर, ईई नगर निगम यूके रामटेके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।