राजनांदगांव

हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
राजनांदगांव, 14 जून। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने रातापायली और अर्जुनी के मध्य हुई दुर्घटना में मृत परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना में घायल परिवार को भी आश्वस्त किया है कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा। ज्ञात हो कि गत् दिनों विधायक साहू ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनके समुचित इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दिया था। रविवार को मृत परिवार के परिजनों से मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम केसला में स्व. महंत गोकुलदास को श्रद्धासुमन अर्पित की। ग्राम अर्जुनी, रूदगांव, सिंगापुर, सुखरी, पैरी, रूदगांव में भी कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके परिवारजनों से मिलकर दुख के घड़ी में ढांढस बंधाया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन दास साहू, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जमुना साहू शामिल थे।