राजनांदगांव
भारी वर्षा की चेतावनी , आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने निर्देश
14-Jun-2021 5:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 14 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नगर निगम आयुक्त एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी तथा तहसीलदार को आगामी भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अलर्ट रहने कहा है। दुर्घटना से बचने के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर पुलों एवं रपटों के ऊपर पानी बहने की स्थिति में आवागमन रोकने, गौठानों में गोबर एवं वर्मी को सुरक्षित रखने तथा धान खरीदी केंद्रों में धान को कैप कव्हर से ढकने व प्रॉपर ड्रेनेज से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए है।
उन्होंने वर्षा में पानी जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक रहने एवं खासकर पानी के स्रोतों जैसे हैंडपंप के पास पानी जमा न हो तथा अन्य सावधानी रखने के निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे