राजनांदगांव

अभिषेक सिंह 15 को वनांचल के दौरे पर छुरिया-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों से मुलाकात
13-Jun-2021 5:44 PM
 अभिषेक सिंह 15 को वनांचल के दौरे पर  छुरिया-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों से मुलाकात

राजनांदगांव, 13 जून। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह 15 जून को वनांचल अंबागढ़ चौकी और छुरिया क्षेत्र के एक दिनी दौरे पर रहेंगे। वह दोनों ब्लॉक के कई परिवार से मुलाकात करेंगे। 
बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से कई परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए हैं।  श्री सिंह शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात करने के लिए पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि 15 जून को पूरे दिन दोनों ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक परिवार से मिलेंगे, जिसमें पांगरी में स्व. अरूण बैद परिवार, अंबागढ़ चौकी में स्व. अशोक पांडे परिवार, सोनसायटोला में स्व. श्रवण निर्मलकर परिवार, हाथीकन्हार रोहित सिन्हा के घर पहुंचने के अलावा श्री सिंह अंबागढ़ चौकी स्थित भाजपा के शक्ति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा बांधाबाजार, कुमर्दा, अछोली के कुछ परिवार वालों से मुलाकात करने घर जाएंगे। लंबे समय बाद श्री सिंह वनांचल में दौरा करने पहुंचेंगे।


अन्य पोस्ट