राजनांदगांव

कुसुम रात्रे अंधे कत्ल का खुलासा आज-कल में
10-Jun-2021 2:04 PM
कुसुम रात्रे अंधे कत्ल का खुलासा आज-कल में

घुमका पुलिस को मिले ठोस सुराग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
ठेलकाडीह से सटे डोम्हाटोला के खार में एक नाबालिग युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस जल्द ही सुलझा सकती है। ठेलकाडीह की कुसुम रात्रे (17 वर्ष) का शव बीते सप्ताह पुलिस को क्षत-विक्षत हालत में मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक  जांच में मामले को हत्या से जोड़ते घटना की जांच शुरू की। 

बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। 30 मई रविवार से युवती घर से लापता थी। वहीं मंगलवार एक जून की देर शाम को युवती का शव सड़ी-गली हालत में मिला। पुलिस शिनाख्ती में शव की पहचान कुसुम रात्रे ठेलकाडीह के रूप में हुई थी। बताया जा  रहा है कि युवती के शव को खेत में फेंक दिया गया। जिसके चलते शव बुरी तरह से सड़ गया। बताया जा रहा है कि फारेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह हत्या सामने आई है। 

घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पूरा मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के संबंध में पुलिस को ठोस सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में आरोपियों के कृत्य को लेकर मजबूत साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। आज-कल में पुलिस इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर सकती है। 
 


अन्य पोस्ट