राजनांदगांव

उत्तर पुस्तिका जमा करने 2 दिन का अतिरिक्त समय की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
09-Jun-2021 5:58 PM
 उत्तर पुस्तिका जमा करने 2 दिन का अतिरिक्त समय की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 जून। एनएसयूआई जिला सहसंयोजक नेहा वैष्णव के नेतृत्व में कमलादेवी राठी महाविद्यालय की प्राचार्य को उत्तर पुस्तिका जमा करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।

नेहा ने ज्ञापन में कहा कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा परीक्षा 2020-21 आयोजित किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक कक्षा के प्रश्न पत्र निर्धारित तिथियों में जारी किए गए तथा विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने हेतु प्रश्न पत्र जारी किए तिथि से 10 दिनों का समय दिया गया है, लेकिन कमलादेवी राठी महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए केवल 8 दिनों का समय दिया जा रहा। इस कारण जिले के विद्यार्थी जो दूर गांव में रहते हैं तथा जो राज्य से बाहर हैं, उन्हें पोस्ट या स्वयं महाविद्यालय में जाकर उत्तर पुस्तिका जमा करने में कठिनाइयां हो रही है। उन्होंने प्राचार्य से कहा कि उत्तर पुस्तिका जमा करने की अवधि में 2 दिनों का अतिरिक्त समय प्रदान करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान नोमिता यादव, अल्फिया बानो, मुस्कान जैन  आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट