राजनांदगांव

वृक्ष लगाकर धरती माता का श्रृंगार करें-प्रदीप गांधी
09-Jun-2021 5:58 PM
वृक्ष लगाकर धरती माता का श्रृंगार करें-प्रदीप गांधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 जून। वेद में वृक्षों की अद्भूत महिमा बाताई गई है। हजारों सालों से इसकी पूजा करते हुए हमने इस विरासत को संभाला है और आगे भी यह परम्परा सत्त चलती रहेगी। अत: वृक्षारोपण करना-कराना वातावरण बनाकर प्रेरणा देना यह सब हम सभी का दायित्व है। इसमें हमारी महिला समूह की बहने बड़ी भूमिका निभा सकती है। अभी पूरे गांवों में फलदार पौधा का रोपण करे तथा अपने लिए अपने गांव के लिए फल पैदा करे तथा अधिक उत्पादन लेकर अपनी आजिविका की व्यवस्था को मजबूत करे इस कार्य में समूह की बड़ी भूमिका है तथा गांव के रूरल बिजनेस हब बनाए अर्थात अपने श्रम का नियोजन करे तथा समृद्धि को प्राप्त करें, यही गरीबी उन्मुलन का श्रेष्ठ मार्ग होगा। उक्ताशय के विचार रूरल बिजनेस हब फाऊण्डेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने ग्राम खम्हेरा में वृक्षारोपण के अवसर पर व्यक्त किया।

ग्राम आगमन पर पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद का स्वागत किया तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन पर काजू, बादाम, कटहल का पौधा रोपण कर सभी उपस्थित 30 महिला समूह की बहनों को फलदार पौधों का वितरण किया तथा रखिया का बीज वितरण किया उसे अपने घर तथा बाड़ी में लगाने का आग्रह किया। सभी बहनों ने फलदार पौधे रोपण अभियान का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला उद्यानिकी अधिकारी राजेश शर्मा ने फलदार पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आग्रह किया। विधार्थी परिषद् के चींटू सोनकर ने वृक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सरपंच मानसिंग चन्द्रवंशी, पूर्व सरपंच कौशल चन्द्रवंशी, गायत्री परिवार के परिजन गोपी चन्द्रवंशी, टेकन बाई, कुसुम बाई तथा महिला समूह की बहने उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट