राजनांदगांव

12वीं उत्तर पुस्तिका जमा करने एकत्रित भीड़ पर रोक लगाने की मांग
09-Jun-2021 4:56 PM
12वीं उत्तर पुस्तिका जमा करने एकत्रित भीड़ पर रोक लगाने की मांग

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
प्रदेश भाजयुमो के निर्देशानुसार जिला भाजयुमो ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के करीब 3 लाख विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर होने वाली भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन सौंपने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह उभरा नहीं है। विशेषज्ञ तीसरी की आशंका जता रहे हैं जिसमें बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ में 12वीं के लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे, फिर वापस लाकर जमा करेंगे। उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने की प्रक्रिया में भीड़ एकत्रित हो रही है। यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों व स्टाफ  के संक्रमण का कारण न बन जाए।

जिला अध्यक्ष श्री बहादुर ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते सीबीएससी परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। संक्रमण को देखते बहुत से राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी विद्यार्थियों के हित में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते छत्तीसगढ़ में भी 12वीं की परीक्षा के विषय मे पुनर्विचार करने एवं उत्तर पुस्तिका जमा करने के नाम पर एकत्रीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

 मोनू ने बताया कि राज्य की भूपेश सरकार ने सिर्फ  सत्ता में आने सिर्फ  झूठे वायदे किए हैं, लेकिन उन्हें किसी वर्ग की चिंता नहीं है। तीसरी लहर से पहले केंद्र सरकार ने संक्रमण को देखते परीक्षा को रद्द की है। अगर भूपेश सरकार को विद्यार्थियों की चिंता होती तो अन्य राज्यों की तरह अब तक 12वीं परीक्षा को रद्द कर दी गई होती।

इस दौरान जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, प्रदेश भाजयुमो कार्यकरिणी सदस्य अनुराग चौरसिया, गोलू सूर्यवंशी, उत्तर मंडल अध्यक्ष सुमीत भाटिया, विवेक शर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर, अंशुल श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय, जय शर्मा, आशुतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट