राजनांदगांव
एहतियात बरतने प्रशासन ने उठाए कदम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। कोरोना के घटते मामलों के बीच प्रशासनिक स्तर पर अब भी वैश्विक महामारी से बचाव का उद्देश्य लेकर रविवार को राजनांदगांव शहर पूरी तरह से बंद रहा। प्रशासनिक निर्णय में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। पिछले कुछ दिनों से मामले 20 से 25 तक सिमटकर रह गए हैं। शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या 5-6 तक सीमित हो गई है। कोरोना मौतों की रफ्तार भी लगभग थम गई है।
दूसरी लहर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने अब तक 500 से अधिक लोगों की जान ली है। राजनांदगांव जिले में 56 हजार 848 कोरोना संक्रमित हुए, जिसमें 55 हजार 388 स्वस्थ होकर घर लौट गए। राहत की बात यह है कि जिले में महज 945 ही कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। 515 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिले के सभी ब्लॉकों में हालात अब सामान्य होने लगे हैं। कई ब्लॉकों में संक्रमण के मामले खत्म हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि रोजाना जिले में 2500 से अधिक सैम्पलों की जांच की जा रही है। जिले के दर्जनभर कोविड-केयर सेंटरों में अब बिस्तर खाली पड़े हैं। हालात सामान्य होने के बावजूद प्रशासन ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने के निर्णय को वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि रविवार को कारोबार बंद होने से कम से कम एक दिन की भीड़ से लोगों को बचने का मौका मिलेगा। संक्रमण चैन तोडऩे के लिए दूसरी लहर के दौरान प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह से कारोबार नहीं करने पर प्रतिबंध लगाया है।