राजनांदगांव

वन भूमि से कब्जा हटाने विभाग ने जारी किया नोटिस
05-Jun-2021 6:53 PM
वन भूमि से कब्जा हटाने विभाग ने जारी किया नोटिस

ग्रामीणों ने की सभी कब्जा हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 5 जून।
परसाटोला के ग्रामीण गंडई स्थित उप वन मंडल में विभाग द्वारा 4 जून को जारी किए गए नोटिस का जवाब देने पहुंचे।
 50 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण के लिए उप वन मंडल गंडई द्वारा पी-94 से अवैध कब्जा हटाने की कवायद चलाया जा रहा और अवैध कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया है। पहले लमरा के 2 ग्रामीणों के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद परसाटोला के लगभग एक दर्जन ग्रामीणों के लिए पुन: नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के एवज में ग्रामीण उप वन मंडल गंडई पहुंचे और जवाब देते आवेदन दिए कि अगर कब्जा हटाना है तो सभी का कब्जा हटाया जाए। जिसके बाद हम भी स्वेच्छा से कब्जा हटा देंगे।

पूरे मामले की जानकारी देते ग्रामीणों ने बताया कि सन 2015 से लमरा स्थित पी-94 एपी-95 एवं पी-12 पर पैलीमेटा एवं बेगरी के ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किए हुए हैं। कब्जा हटवाने हम ग्रामीणों ने मिलकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आवेदन भी किए थे, परंतु कब्जा नहीं हटवाया गया है। जिसके बाद हम लोगों ने भी पैरा रखने एवं मवेशियों के निस्तार के हिसाब से कब्जा किया है। विभाग द्वारा केवल लमरा एवं परसाटोला के ग्रामीणों को कब्जा हटाने नोटिस जारी किया जा रहा है, बाकी के कब्जाधारियों को बख्शा जा रहा है, जो गलत है। हम सभी ग्रामीण एक राय हैं कि वन विभाग द्वारा सभी कब्जाधारियों से अगर कब्जा हटवा लिया जाता है तो हम सभी अपना कब्जा हटा लेंगे। 

आवेदन देने और नोटिस का जवाब देने परसाटोला एवं लमरा से केदारराम निर्मलकर, गैदाराम, हीराऊ, सलगन, घनश्याम, गैंदूराम, दीनाराम दिलीप, दशरथ, समारू एवं अन्य लोग पहुंचे थे। 

खैरागढ़ डीएफओ संजय यादव ने बताया कि पी-94 में वृक्षारोपण किया जाना है। जिसके तहत अवैध कब्जा को हटाया जा रहा है। साथ ही जल्द पी-95 एवं पी-12 के अवैध कब्जे को भी उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में हटवाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट