राजनांदगांव

मेयर ने बैठक लेकर तकनीकी अधिकारियों को दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। महापौर हेमा देशमुख ने शुक्रवार को तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्य, अधोसंरचना मद, पौनी पसारी योजनांतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी लेते वार्डवार कार्यों की समीक्षा की। बैठक के पूर्व नवनियुक्त उप अभियंताओं का परिचय प्राप्त करते उन्होंने कहा कि निगम जनता से जुड़ी संस्था है, मन लगाकर समय सीमा में अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराना है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में निर्माण कार्यों के संबंध में वार्डवार जानकारी लेते कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति मेें कार्य बंद हो गए थे, जिन्हें प्रारंभ करना है, जो कार्य चल रहे हैं उसमें गति लाएं एवं गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएं, जिन कार्यों की निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उसका कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराएं। कोई भी कार्य का भूमिपूजन मेरे एवं आयुक्त के जानकारी के बिना न कराएं, कार्य प्रारंभ करने के पूर्व जानकारी दें। उन्होंने योजना के कार्यों की जानकारी लेते कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पौनी पसारी योजनांतर्गत चबूतरा निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेकर कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही रानीसागर-बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण के प्रगति की जानकारी लेकर एसटीपी निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानों के संरक्षण करने के निर्देश देते कहा कि अगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण की तैयारी करें तथा पूर्व में किए गए वृक्षारोपण की देखभाल करें। सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्ड के निर्माण कार्यों की सतत मानिटरिंग करे।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कार्य लेकर लंबे समय से कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें। पूर्व में नोटिस दिए गए ठेकेदारों को कार्य प्रारंभ करने या अधूरे कार्य को पूर्ण करने अंतिम नोटिस दें। अपालन पर निविदा निरस्त करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण उपरांत ही किसी भी कार्य का स्टीमेंट तैयार करें, ताकि निर्माण कार्य समय-सीमा में निर्धारित राशि में पूर्ण हो सके।
बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी, प्र. कार्यपालन अभियंता जयनारायण श्रीवास्तव व कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, संजय ठाकुर, अतुल चोपड़ा, संदीप तिवारी सहित सभी उप अभियंता उपस्थित थे।