राजनांदगांव

4 दुकानदारों से निगम ने वसूला का अर्थदंड
05-Jun-2021 6:16 PM
4 दुकानदारों से निगम ने वसूला का अर्थदंड

राजनांदगांव, 5 जून। मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। शुक्रवार को निगम की टीम ने 4 दुकानदारों से मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करते अर्थदंड वसूला है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के उपरांत टीम द्वारा प्रतिदिन व्यापारियों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने समझाईस दी जा रही है। समझाईस के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध प्रतिदिन अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निगम एवं पुलिस की टीम द्वारा सिटी कलेक्शन गांधी चौक, पायल एन एक्स हसन मार्केट, आश बैग हाउस गुडाखू लाइन, अभय मेडिकल स्टोर्स सदर लाइन के संचालक द्वारा मास्क नहीं लगाने पर 5-5 सौ रुपए कुल 2 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया।
 


अन्य पोस्ट