राजनांदगांव

मेयर ने किया शिक्षक नगर कॉलोनी का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। शिक्षक नगर कालोनीवासियों द्वारा पानी भरान, स्ट्रीट लाईट नहीं होने एवं रोड नाली की समस्या के संबंध में महापौर हेमा देशमुख से उक्त समस्या हल करने की मांग की गयी थी। इस संबंध में शुक्रवार को महापौर श्रीमती देशमुख अधिकारियों के साथ पहुंचकर कालोनीवासियों से रूबरू हुई।
उन्होंने कहा कि कालोनी के जो मकान अवैध रूप से बने हैं, उसे शासन नियमों के तहत नियमितीकरण करा लिए जाए। जिससे कालोनी वैध हो जाएगी। इसके पश्चात भविष्य में रोड नाली की समस्या का निराकरण किया जाएगा।
वर्तमान में पानी भराव की स्थिति से निजात दिलाने, गड्ढा भरने एवं लाईट लगाने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी, उप अभियंता पिंकी खाती व प्र.पटवारी मिलिन्द्र रेड्डी उपस्थित थे।