राजनांदगांव

संविदा चिकित्सा शिक्षक एसो. की मंत्री सिंहदेव से वर्चुअल चर्चा
05-Jun-2021 6:11 PM
संविदा चिकित्सा शिक्षक एसो. की मंत्री सिंहदेव से वर्चुअल चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
संविदा चिकित्सा शिक्षक एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से शुक्रवार को वर्चुअल चर्चा कर अपनी समस्याओं को रखा। एसोसिएशन के चिकित्सकों ने अशोक फडऩवीस से मंत्री सिंहदेव से चर्चा करवाने की बात रखी थी। 

वर्चुअल चर्चा के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश डुलानी एवं उपाध्यक्ष डॉ. नितिन भूषण चंदेल ने मंत्री को बताया कि प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 400 डॉक्टर 6-7 वर्ष से संविदा आधार पर कार्यरत हैं। इसमें लगभग 45 डॉक्टर्स राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं जो निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं। कोरोना महामारी में भी सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी। प्रदेश के ऐसे चिकित्सकों को नियमित करने व सीधी भर्ती हेतु लगभग ढ़ाई वर्ष पूर्व ‘आदर्श सेवा नियम 2019’ के नाम से राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई थी। इस नियम के अनुरूप भर्ती व नियमित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो, इससे पूर्व नियमित डॉक्टरों द्वारा अपने पदोन्नति पर विपरित प्रभाव की सोच से माननीय उच्च न्यायालय में छग शासन के विरुद्ध याचिका दायर की, जो निर्णय की प्रक्रिया में लंबित है।

डॉ. डुलानी एवं डॉ. चंदेल ने सिंहदेव को बताया कि मार्च 2020 में छग शासन द्वारा पूर्व आदर्श भर्ती नियम में संशोधन किया है। जिससे वर्तमान में की जाने वाली भर्ती से पदोन्नति से संबंधित पद प्रभावित नहीं होंगे। साथ ही यह भी कहा कि वर्तमान समय तक प्रदेश में लंबित पदोन्नति के लगभग समस्त पदों पर पदोन्नति पूर्ण कर ली गई है। इस परिस्थितियों से अवगत कराते इन्होंने निवेदन किया कि छत्तीसगढ़ की समस्त संविदा चिकित्सकों का विधिवत संविलियन / नियमितीकरण करें। जिससे की सभी चिकित्सकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। 

वर्चुअल चर्चा के दौरान मेडिकल कॉलेज सदस्य अशोक फडनवीस एवं समाजसेवी अनीस खान, एसोसिएशन के डॉ. चंदेल, डॉ. प्रफुल्ल नीकम, डॉ. किरन, डॉ. प्रज्ञा जयसवाल, डॉ. अनुज गुप्ता, डॉ.  सिद्धार्थ एवं डॉ. रवि उपस्थित थे।  उक्त जानकारी डॉक्टर एसोसिएशन ने दी।
 


अन्य पोस्ट