राजनांदगांव

किसान प्रोत्साहन योजना कहीं जुमला साबित न हो-चौधरी
04-Jun-2021 5:50 PM
किसान प्रोत्साहन योजना कहीं जुमला साबित न हो-चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि भूपेश सरकार के राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के रकबा में मक्का,  सुगंधित धान, सोयाबीन, अरहर लेने  वाले किसानों को 10 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ देने की योजना  सिर्फ  जुमला साबित होने जा रहा है, क्योंकि धान के खेत को दलहनी-तिलहन बुआई के लायक बनाने में किसानों को तत्काल 10 से 15 हजार रुपए का खर्चा है। 

दूसरी तरफ  बुआई नजदीक आ रहा, ऐसे में किसानों को तत्काल निर्णय लेने में तकलीफ हो रहा है। सरकार फसल चक्र परिवर्तन के संबंध में सही क्रियान्वयन के लिए किसानों को तत्काल 10 हजार रुपए अनुदान देकर किसान को प्रोत्साहित करें। साथ ही किसानों को प्राथमिकता के आधार पर चयनकर्ता किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराएं, अन्यथा इस अच्छी  योजना का  हाल भी गोबर खरीदी योजना की तरह फेल होने जैसा दिखाई देता है।
 


अन्य पोस्ट