राजनांदगांव

आंधी-तूफान से स्कूल की छत उड़ी
04-Jun-2021 5:48 PM
आंधी-तूफान से स्कूल की छत उड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी,  4 जून।
मंगलवार शाम आंधी-तूफान से नगर के शासकीय प्राथमिक शाला की छत उड़ गई है। स्कूल के टीन की चादर वाली छत उड़ जाने से स्कूल पूरी तरह से खुला हो गया। यह अब इस स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ शाला के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के लिए भी एक बड़ी समस्या बन गई है। 

वार्ड 9 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की छत मंगलवार को आए आंधी-तूफान से उड़ गई है। घटना शाम 4-5 बजे के मध्य है। इस समय स्कूल बंद था और शाला में ड्यूटी के लिए आने वाले प्राथमिक शाला के पदस्थ शिक्षक स्कूल से घर के लिए रवाना हो गए थे। जिससे किसी तरह की अनहोनी एवं दुर्घटना नहीं हुई। कांग्रेस नेता मुकेश सिन्हा ने घटना की जानकारी तत्काल स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शाला के शिक्षकों को दी।

शाला के प्रधान पाठक जीवनलाल कामडे ने बताया कि प्राथमिक शाला में जिन चार कमरों की छत उड़ी है, उसमें दो रूम में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की क्लास लगती थी। जबकि तीसरे व चौथे रूम में आफिस का संचालन व स्टोर रूम था। उन्होंने बताया कि शाला की छत उड़ जाने से शाला केस समक्ष कई परेशानियां खड़ी हो गई है। यदि स्कूल शुरू हुआ तो उनके समक्ष विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति से स्कूल प्रबंधन को लगभग दो लाख की क्षति हुई है। उन्होंने घटना की सूचना बीईओ सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। 

स्कूल छत के लिए राशि मंजूर करने की मांग
कांग्रेस पार्षद मुकेश सिन्हा ने वार्ड में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में नई छत के लिए राशि मंजूर करने की मांग जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर व स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू से मांग की है। पार्षद सिन्हा ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने की स्थिति में है और स्कूल जल्द शुरू  हुआ तो बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के संचालन में नई समस्या खड़ी हो जाएगी। बीईओ संजय कुमार जौहरी ने बताया कि आंधी-तूफान से स्कूल की छत उड़ाने की सूचना मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है।
 


अन्य पोस्ट