राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 जून। पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सीआर साहू का निधन गत दिनों होने के कारण पेंशनर भवन में गत् दिनों शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि व्यक्त करते पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीएन साहू ने बताया कि स्व.चुनूराम साहू के निधन से संस्था को अपूरणीय क्षति हुई है । वे प्रांतीय कोषाध्यक्ष के साथ-साथ पेंशनर महासंघ के प्रांतीय महासचिव, जिला के उपाध्यक्ष तथा नगर के अध्यक्ष का दायित्व संभालने के साथ-साथ साहू समाज के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तथा कर्मा विद्या मंदिर के संयुक्त सचिव थे। वहीं प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी ने श्री साहू को संस्था का प्राण बताया उनके अभाव की पूर्ति असंभव बताया।
जिला महासचिव शत्रुघन सिंह राजपूत, बसंत यदु, अमर सिंह ठाकुर, डीडी पांडे, कोलहूराम साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि देने वालों में सालिकराम यादव, सेवकदास साव, केजू ठाकुर, रमेश भोजवानी, गैंदलाल सोनबोइर, प्रेमलाल वर्मा आदि थे। अंत में दो मिनट मौन रहकर मृतात्मा की शांति वं शोकाकु ल परिवार को सांत्वना दी गई। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष डीएन साहू ने दी।