राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। युगांतर पब्लिक स्कूल में विगत दिवस बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की एक बैठक आहुत की गई। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के लिए सुरेश अग्रवाल को नए चेयरमैन के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
चेयरमैन का पद संभालने के बाद श्री अग्रवाल ने शिक्षक स्टॉफ की बैठक ली। बैठक की शुरूआत में संस्था के प्राचार्य, निवृत्तमान चेयरमैन मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अखराज कोटडिय़ा, पारस अग्रवाल, नरेंद्र जैन, विनोद सदानी, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर एवं शिक्षकों ने नए चेयरमैन श्री अग्रवाल का स्वागत कर बधाई दी।
बैठक को संबोधित करते श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को कोरोना महामारी का मिलकर सामना करना है। हमारे सामने कोरोना की जो दूसरी लहर आई, इसमें कई अपनों ने अपने परिजन को खो दिया है। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। कई अपनों ने इसका डटकर मुकाबला करते स्वस्थ हुए हैं। हम आगे भी उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। यह हमें पूरा विश्वास है कि भविष्य में हम इस महामारी से अवश्य विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने पालकों और शिक्षकों से यह आग्रह किया कि वे कोरोना की वैक्सीन जरूर लगाए। भीड़ वाले स्थान से दूर रहे और मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें। बैठक कोरोना का प्रोटोकाल का पालन करते सोशल डिस्टेंसिंग रखते रखी गई थी।