राजनांदगांव

मास्क नहीं लगाने पर कारोबारियों से 5-5 सौ जुर्माना
03-Jun-2021 5:21 PM
मास्क नहीं लगाने पर कारोबारियों से 5-5 सौ जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
लॉकडाउन खुलने के उपरांत मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर नगर निगम की टीम द्वारा समझाईश देकर जुर्माना लगाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा भी कोरोना गाईड लाइन का पालन कराने टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। 

निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि निर्देश के अनुक्रम में लॉकडाउन खुलने के उपरांत टीम द्वारा प्रतिदिन व्यापारियों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने समझाइश दी जा रही है। समझाइश के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को गुड़ाखू लाइन में जनता ट्रेडर्स एवं किशन ट्रेडर्स द्वारा मास्क नहीं लगाने पर संबंधित के उपर 5-5 सौ रुपए अर्थदंड लगाया गया। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी। 
आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दुकानदारों से अपील करते कहा कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ग्राहकों से भी मास्क लगाने, सामाजिक दूरी पालन करने समझाईश दें, बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान न दें।
 


अन्य पोस्ट