राजनांदगांव

ग्रामीणों से लिया बयान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 3 जून। ग्राम पंचायत अतरिया रोड में बुधवार को तीन सदस्यीय जांच टीम पहुंची और शिकायतकर्ताओं सहित ग्रामीणों से बयान लिया।
ज्ञात हो कि बीते दिनों ग्राम पंचायत अतरिया रोड के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खोला था और जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ को रोजगार सहायक के खिलाफ लिखित शिकायत की थी कि रोजगार सहायक द्वारा मनमानी करते बिना पंचायत के पंचनामा के ही पूर्व में पास हुए और वर्तमान में मृत हो चुके व्यक्ति के नाम पर भूमि सुधार के कार्य को करवाया गया है। इस मामले की शिकायत पर ग्रामीणों ने सभी जानकारी अधिकारी के पास आवेदन में दिए थे।
मामला यह था-16 जुलाई 2020 को विश्राम निषाद पिता ठेलु निषाद के नाम पर भूमि सुधार का काम आया था। जिसके पश्चात विश्राम निषाद की मृत्यु 28 अगस्त 2020 को हो गया था। हितग्राही की मृत्यु हो जाने के बाद रोजगार सहायक द्वारा बिना ग्राम पंचायत से पूछे, बिना सहमति एवं बिना पंचनामा तैयार करवाए ही उक्त मृतक विश्राम निषाद के भूमि सुधार के कार्य को 23 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक एवं 1 मई 2021 से 8 मई 2021 तक करवाया गया है। इसी प्रकार शत्रुहन लोधी पिता रामजी लोधी के नाम पर भूमि सुधार का कार्य 12 दिसंबर 2020 को आया। जिसके पश्चात 13 जनवरी 2021 को शत्रुहन लोधी की मृत्यु हो गया था। इस मामले पर भी रोजगार सहायक द्वारा बिना किसी पंचनामा या सहमति पत्र के ही भूमि सुधार के कार्य को एक मई 2021 से 8 मई 2021 तक करवाया गया है।
अंतत: हुआ जांच, लिए बयान
शिकायत एवं मामले की गंभीरता को देखते जनपद पंचायत छुईखदान से तीन सदस्यों का जांच टीम गठित किया गया था। उक्त जांच टीम बुधवार को शिकायत मामले की जांच के लिए लगभग दोपहर 12 बजे अतरिया रोड पहुंचे हुए थे, जहां पर उन्होंने पक्ष और विपक्ष को सुना और दोनों पक्षों का बयान लिया है। उक्त जांच टीम में बन्ने लाल सायटोंड सहायक करारोपण अधिकारी, मुकेश ठाकुर सहायक विकास विस्तार अधिकारी, नोवेन्द्र वर्मा तकनीकी सहायक आदि शामिल थे। जिनके द्वारा जांच किया गया है। जांच टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन जनपद के सीईओ को सौंपा जाएगा, जहां जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई किया जाएगा।