राजनांदगांव

साल्हेवारा वन परिक्षेत्र की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/गंडई, 3 जून। साल्हेवारा वन परिक्षेत्र के एक बारह मासी बहती नदी में प्यास बुझाते एक जंगली हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में वन्यप्राणी हिरण काफी दूर तक भागा, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा पाया। गुरुवार सुबह 7 बजे साल्हेवारा क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पास नदी में एक हिरण प्यास बुझा रहा था। तीन वर्षीय के एक नर हिरण ने कुत्तों से बचने के लिए काफी दूर तक भागने की कोशिश की, लेकिन वह कुत्तों के हमले से बच नहीं पाया।
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और जंगल में पानी के स्रोत के सूखने के कारण भटकते हुए नर हिरण नदी में पानी पी रहा था। उसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। घटना की खबर के बाद साल्हेवारा वन क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों के हमले से हिरण बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
इस संबंध में साल्हेवारा रेंजर डीएस जंघेल ने बताया कि कुत्तों के हमले से हिरण की मृत्यु हुई है। मामले की जांच की जा रही है। यहां आपको बता दें कि घास खाने वाले जंगली-जानवरों के शव को जलाने का प्रावधान नहीं है। ऐसे जानवरों के देह को जंगल के मांसाहारी जानवरों के लिए भोजन के रूप में छोड़ दिया जाता है।