राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जून। जिले में आगामी खरीफ में बुआई हेतु तैयारी जोर-शोर पर किसानों द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत खेतों की साफ-सफाई, बीज, उर्वरक उठाव की कार्रवाई की जा रही है। जिले में किसानों के द्वारा खरीफ में ज्यादातर धान फसल ली जाती है, जबकि दैनिक जीवन में अनाज के साथ-साथ अन्य दलहन, तिलहन फसलों की आवश्यकता होती है। राज्य सरकार द्वारा फसल विविधिकरण तथा उत्पादन में वृद्धि करने हेतु ’’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ प्रारंभ की गई है। जिसके तहत सामान्य धान के स्थान पर सुगंधित या जैविक धान लगाने वाले कृषकों को प्रोत्साहन के रूप में प्रति एकड़ 10 हजार रुपए आदान सहायता दी जाएगी। कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन तथा उप संचालक कृषि राजनांदगांव के निर्देशन में मैदानी अधिकारियों द्वारा ग्राम में उक्त योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके तहत किसानों के द्वारा रूचि लेकर धान के बदले अन्य दलहन, तिलहन, अनाज फसल लेने की इच्छा जाहिर की जा रही है।