राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सोमवार सुबह शहर में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर शहर के सभी नालों की सफाई कार्य बारिश पूर्व कराने के निर्देश प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिए। इस दौरान उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, गणेश पवार, सतीश मसीह, शरद पटेल, आसिफ अली समेत अन्य लोग उपस्थित थेे।
महापौर श्रीमती देशमुख व आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बसंतपुर जिला चिकित्सालय, इंदिरा नगर, डबरीपारा मेें चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने निर्देश देते कहा कि शहर के सभी नालों की सफाई कार्य बारिश प्रारंभ होने के पूर्व कर लिया जाए, ताकि पानी भरान की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि कैलाश नगर, जीई रोड, रामनगर, मोतीपुर सहित अन्य नालों का सफाई कार्य अच्छे से कराया जाए।
प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि फरवरी से नाला सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत दो चरणों में प्रमुख नालों की सफाई कराई गई है और तृतीय चरण में नाला सफाई कार्य किया जा रहा है। जिसमें सफाई नालों की सफाई पूर्ण हो जाएगी।
महापौर देशमुख ने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा व वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्डों में प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करें। लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षण राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा उपस्थित थे।