राजनांदगांव

7 वर्ष में वो काम किया जो पिछली सरकारों ने 70 साल में नहीं किया-मधुसूदन
02-Jun-2021 6:50 PM
7 वर्ष में वो काम किया जो पिछली सरकारों  ने 70 साल में नहीं किया-मधुसूदन

मूलमंत्र से काम कर रही मोदी सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 2 जून।
केन्द्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित ही संगठन सप्ताह के प्रथम दिवस विकासखंड के एक दिवसीय दौरे पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि भाजपा ने सात वर्ष में वो काम किया जो पिछली सरकार ने 7 दशकों में नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की मूलमंत्र की भावना से काम कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा। श्री यादव ने कहा कि टीमवर्क का ही नतीजा है कि आज भारत समृद्ध व विश्व में तीसरी शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। 

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने सेवा ही संगठन सप्ताह के प्रथम दिवस अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंागरी, डोंगाघाट, सोनसायटोला व बांधाबाजार ग्राम का एक दिवसीय भ्रमण किया। उन्होंने संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में जरूरतमंदों को सूखा राशन, हरी सब्जियां, दवाईयां, मास्क व सेनेटाईजर वितरित की। तत्पश्चात कुमर्दा के ग्राम गैंदाटोला एवं छुरिया ब्लॉक मुख्यालय का भ्रमण किया। श्री यादव ने कहा कि आजादी के सात दशकों में में जो विकास नहीं हुआ वह भाजपा के सात वर्ष के कार्यकाल में हुआ है, क्योंकि मोदी सरकार किसी के दबाव एवं बाहरी लोगों के सोच में नहीं अपने संकल्पों को लेकर काम करती है। 

श्री यादव ने मंडल कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों को एकजुटता के साथ सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अरूण यादव, राजेश सिंगी, हिरेन्द्र साहू, नम्रता सिंह, शेखरदास मानिकपुरी, गुलाब गोस्वामी, उज्जवल कसेर, बिरेन्द्र कडियाम, मदन साहू, मोहन भरद्वाज, तेजपाल खंडेलवाल, राकेश त्रिपाठी, भारत भूषण ठाकुर, सुधीर शुक्ला, ढालसिंह साहू, गयादास साहू, नीलाबर पाल, नेहरू रजक, कांती साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बंधाया ढांढस 
श्री यादव ग्राम बांधाबाजार में जितेन्द्र गुप्ता, एकलव्य साहू तथा पांगरी में पूर्व जनपद सदस्य अरूण वैद्य तथा ग्राम सोनसायटोला में जनपद सदस्य श्रवण निर्मलकर के निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। उन्होंने शोकाकुल कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाते भरोसा दिलाया कि पार्टी व पदाधिकारी आपके साथ है।
 


अन्य पोस्ट