राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जून। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि बीते दो वर्षों में नगर निगम राजनांदगांव को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अतिरिक्त अन्य आवश्यक विकास कार्यों के लिए किसी भी तरह की स्वीकृति न मिल पाने को लेकर महापौर की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं और कांग्रेस निगम में सत्ता संभाल रही है। प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार है, बावजूद महापौर हेमा देशमुख शहर को किसी तरह की बड़ी उपलब्धि नहीं दिला पाई है। उन्होंने कहा कि इस पहलू को देखते लगता है मानों कांग्रेस सरकार ने ही इन्हें दरकिनार कर रखा है। नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्रालय की ओर से अब तक किसी तरह के अतिरिक्त कार्य के लिए निगम को कोई स्वीकृति नहीं मिल सकी है। कांग्रेस की सत्ता में शहर के विकास को लेकर कोई विजन नहीं दिखता। दो ही कारण संभव है या तो महापौर शहर के लिए प्रयासरत नहीं हैं या फिर उनकी ही सरकार में उनकी कोई सुनता नहीं है।