राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जून। वार्डों में मूलभूत सुविधा के साथ-साथ विकास कार्य कराने की कड़ी में वार्डवासियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर हेमा देशमुख द्वारा विधायक निधि से 05 लाख रुपए की लागत से वार्ड नं. 28 इंदिरा सरोहर के समीप सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, गणेश पवार, विनय झा, शरद पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के अभिषेक सेन, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राजीव जैन, बलराम जैन, अलीम कुरैशी द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्डों में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सडक़ उपलब्ध कराने के साथ- साथ वार्डवासियों एवं सामाजिक बंधुओं की सुविधा को ध्यान में रखते सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाता है। इसी कड़ी में इंदिरा सरोवर तालाब के समीप सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता संदीप तिवारी व उप अभियंता दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।