राजनांदगांव
सेवा ही संगठन कार्यक्रम में शामिल हुए नीलू
02-Jun-2021 5:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। भाजपा द्वारा केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सफलता सात वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर राष्ट्रीय स्तर पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा द्वारा शहर के दक्षिण मंडल स्थित लखोली शक्ति केंद्र के चार वार्डों में सूखा राशन वितरण कर शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने नागरिकों से कोरोना महामारी से लड़ाई हेतु अपील किया कि खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ परिवार व अपने आसपास के लोगों की मदद करते रहे। साथ ही नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने प्रेरित भी किया।
इस दौरान राजू डागा, पवन डागा, मिथलेश्वरी वैष्णव, आशीष डोंगरे, देववती साहू, शैल साहू समेत अन्य कार्यकर्ता व नागरिकगण मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे