राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। कचरा संग्रहण केंद्रों के मजदूर अपनी मांगों को लेकर 3 जून को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के महासचिव पुनाराम साहू ने बताया कि कचरा संग्रहण केन्द्र इंदिरा नगर, सागर पारा, राजीव नगर, जमातपारा सहित 17 कचरा संग्रहण केंद्रों में 400 से अधिक महिला-पुरूष कर्मचारी पिछले 4 वर्ष से कार्यरत हैं।
इन मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपए की दर से भुगतान के बजाय 6 हजार रुपए की दर से भुगतान किया जा रहा है। निगम द्वारा कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि जमा नहीं की जा रही है, न ही राज्य कर्मचारी बीमा का लाभ दिया जा रहा है, बल्कि अधिकारियों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वहीं विरोध करने वाले महिला मजदूरों को प्रताडि़त करने की नियत से 8-10 किमी दूर ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके अलावा मजदूरों से गाली-गलौज व अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। दो माह से वेतन नहीं मिला है।
श्री साहू ने बताया कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े की अध्यक्षता में गत् 30 मई को को स्टेट स्कूल प्रांगण में मजदूरों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि कल 3 जून को सभी सेंटरों के मजदूर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने दोपहर 3 बजे एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे।