राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। भाजपा जिला प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने बताया कि विद्युत मंडल द्वारा अघोषित बिजली कटौती को रोकने एवं पंप में सब्सिडी देने हेतु सभी मंडलों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को मंडल के अध्यक्ष तरुण लहरवानी एवं उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम विद्युत मंडल के मुख्य अभियंता को भाजपा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने ज्ञापन सौंपते मांग की कि जिलेभर में अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल बंद करें एवं किसानों को पंप कनेक्शन में जो सब्सिडी प्रदान की जा रही थी, उसे अविलंब जारी करते किसानों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आज-कल हवा चलते ही बिजली गुल हो जाने पर लोगों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए बार-बार अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की गई एवं तुरंत राहत न देने पर भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है। इस दौरान रविन्द्र सिंह, तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, हर्ष रामटेके, आकाश चोपडा, चिंकी श्रीवास्तव उपस्थित थे।