राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने इस 7 साल के कार्यकाल में देश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया है और जिसे दिया है वो है सिर्फ हम दो हमारे दो। मोदी सरकार बस उन्हीं के लिए कार्य किया है। अब इस देश की जनता बचे हुए कार्यकाल में मोदी को नौ दो ग्यारह करेंगे।
क्रांति ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मोदी ने इस देश की जनता को नोटबंदी के नाम पर अविवेकपूर्ण निर्णय से देश की अर्थव्यवस्था को चौपट किया है व जीएसटी लगाने के कारण उद्योग धंधे कारखाने बंद हुए और बहुतायात लोग बेरोजगार हुए। जिससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। निजीकरण को बढ़ावा देने से सरकारी संस्थान नीलाम हो रही है एवं नौकरी का अवसर समाप्त हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है। एयरपोर्ट, रेल्वे, बैंक निजी हाथों में देकर देश की संपत्ति को बेचने का काम किया और सीधी तौर पर सरकारी नियंत्रण समाप्त कर दिया। इन 7 वर्षों में सभी आवश्यक वस्तुओं के दर के बेतहाशा वृद्धि हुई दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं से लेकर डीजल-पेट्रोल, खाद्य सामग्री के दाम उच्चतम स्तर पहुंचा दिया है। इसके अनुपात में आम आदमी की आय नहीं बढ़ी। जिससे गरीबी बढ़ी है।