राजनांदगांव

प्राईवेट परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका 5 से होगी जमा
02-Jun-2021 5:07 PM
 प्राईवेट परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका  5 से होगी जमा

राजनांदगांव, 2 जून। दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव को परीक्षा केंद्र लेकर प्राईवेट परीक्षा दे रहे विद्यार्थी जिनके प्रश्न पत्र 15 से 23 मई के मध्य विश्वविद्यालय के वेबसाईड पर अपलोड हुए थे उनकी उत्तर पुस्तिकाएं 5 जून से कक्षावार ली जाएगी। जिसकी विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी गई है।

दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य से मिली जानकारी के अनुसार जिन कक्षाओं के प्रश्न पत्र 23 मई के बाद अपलोड हुई है, उनकी समय-सारिणी पृथक से जारी की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा आवेदन फार्म की हार्डकापी महाविद्यालय में जमा कर दी है वे 30 रुपए अग्रेषण शुल्क की रसीद तथा प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप साथ लाएंगे। इसके बिना उत्तर पुस्तिका जमा नहीं होगी। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा आवेदन फार्म की हार्डकापी महाविद्यालय में जमा नहीं किए हैं वे 30 रुपए अग्रेषण शुल्क के साथ हार्डकापी और उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे। साथ ही प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएंगे। जिन विद्यार्थियों ने पर्यावरण प्रोजेक्ट फाईल जमा नहीं की है, वे 15 रुपए शुल्क के साथ उत्तर पुस्तिका के साथ जमा करेंगे।


अन्य पोस्ट