राजनांदगांव

रमन ने किया जरूरतमंदों को राशन किट वितरित
02-Jun-2021 5:05 PM
 रमन ने किया जरूरतमंदों को  राशन किट वितरित

राजनांदगांव, 2 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा सेवा को संगठन का आधार मानते देशभर में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर पहुंचकर कोरोना संक्रमणकाल के दौरान प्रभावित लोगों की सेवा की। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह सोमवार को भोथीपारकला पहुंचकर 150 परिवारों को सूखा राशन वितरण किया। साथ ही कोरोनाकाल में 10 लोगों की मृत्यु होने पर उनके परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान आरपी द्विवेदी, विवेक साहू, वेदनाथ साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

मीडिया सेल के अनुसार डॉ. सिंह तत्पश्चात फरहद चौक स्थित सांई टाईल्स पहुंचकर आसपास के 150 श्रमिकों को सूखा राशन किट का वितरण किया। इसके अलावा सभी को दो गज दूरी का अर्थ एवं मास्क वितरण किया। इस दौरान आकश चोपड़ा और ऋषि चौधरी उपस्थित थे। इसके पश्चात डॉ. सिंह देर शाम 6.30 बजे आशा नगर पहुंचकर 70 परिवारों को सूखा राशन का वितरण किया। इस दौरान रेवाडीह के युवाओं ने भाजपा प्रवेश भी किया। आशा नगर के कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला महामंत्री सचिन बघेल, अतुल रायजादा, रमेश पटेल, मोनू बहादुर सिंह, रूपचंद भीमनानी, पुरुषोत्तम गांधी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट