राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शहर के अलग-अलग वार्डों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन है कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में वार्ड नं. 27 और 28 के शक्ति केंद्र में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख शामिल हुए। इस दौरान श्री पारख ने सेनेटाईजर और मास्क का भी वितरण किया।
इस अवसर पर श्री पारख ने कहा कि 7 साल का कार्यकाल मोदी का बेमिसाल है। चाहे हम देश की सुरक्षा को देखते हैं तो उन्होंने चीन और पाकिस्तान जो पहले कभी भारतवर्ष के लिए टेढ़ी नजर रखते थे, आज वह इनके कार्यकाल में भयभीत खुद नजर आते है।
उनके इस 7 वर्ष के कार्यकाल में देखा जाए तो प्रधानमंत्री द्वारा किए गए सभी प्रकार के योजनाओं को ध्यान में रखकर, चाहे वह जन कल्याण से संबंधित हो चाहे वह देश के स्वाभिमान से संबंधित हो, देशभक्ति से लेकर सुशासन एवं गरीब तबके से लेकर किसानों तक चिंता कर योजना बनाई गई एवं उनको लाभ दिलाया गया। कार्यक्रम में तरूण लहरवानी, आकाश चोपड़ा, सागर गोलछा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।