राजनांदगांव

वनांचल के शक्ति केंद्रों में मना सेवा ही संगठन कार्यक्रम
02-Jun-2021 5:04 PM
 वनांचल के शक्ति केंद्रों में मना सेवा ही संगठन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 2 जून। राष्ट्रीय और प्रदेश भाजपा के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने पर जिले के सभी शक्ति केंद्रों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल पांडादाह द्वारा मंडल के सभी 14 शक्ति केन्द्रों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम मनाया गया।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम की उपस्थिति में गातापार जंगल, बैगाटोला, पांडादाह में सेवा ही संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीनों शक्ति केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ता श्री मेश्राम और मंडल अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू द्वारा मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल पांडादाह के गातापार जंगल शक्ति केंद्र प्रभारी टामिन सिनहा, मानिक यदु, तारेन्द्र ईश्वर सिंह, योगिता देवांगन, भूपेन्द्र सिंह, पांडादाह शक्ति केंद्र के ग्राम खम्हारडीह में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अतिथि अरूणा सिंह, छत्रपाल चौधरी, सरपंच सुनैना साहू, बरातू साहू, लालू, प्यारा,  परदेशी साहू,  टहल साहू, गरीबा साहू आदि उपस्थित रहे। इसी तरह बैगाटोला शक्ति केन्द्र ग्राम अचानकपुर नवागांव में भाजपा की सेवा ही संगठन कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर वंदना वर्मा, गौस मोहम्मद, धनंजय सिंह कंवर, राजेश पटेल, जीवन कंवर, चोवाराम कंवर, प्रीतराम कंवर, राजू पटेल,  सुरेश, गणेश मंडावी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट