राजनांदगांव

पुलिस शिनाख्ती के बाद जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। घुमका थाना के एक गांव में मंगलवार को एक युवती की सड़ी-गली हालत में मिले शव की पुलिस ने शिनाख्ती कर ली है। बताया जा रहा है कि शव की ठेलकाडीह की रहने वाली कुसुम रात्रे के रूप में पहचान हुई है। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि युवती रविवार से घर से लापता थी।
कल डोम्हाटोला गांव के पास शव मिलने के बाद पुलिस ने युवती की पहचान जुटाने का अभियान शुरू किया। बाद में पता चला कि ठेलकाडीह की रहने वाली कुसुम रात्रे तीन दिनों से घर से नदारद है। परिजनों को मौके पर पुलिस ने शिनाख्ती के लिए बुलाया। शव की परिजनों ने पहचान करते पुलिस को कई जानकारी दी।
इस संबंध में घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद मौत की वजह का खुलासा होगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के अलावा परिजनों के पृष्ठभूमि के आधार पर जांच शुरू की है। पुलिस ने युवती के तत्कालिन पृष्ठभूमि के आधार पर भी जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। घटनास्थल पर मिला युवती का शव पूरी तरह से सड़ गया है। लिहाजा प्रारंभिक रूप से पुलिस मौत की असली वजह बताने की स्थिति में नहीं है।