राजनांदगांव
देशी खजूर ‘छीन’
02-Jun-2021 1:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। गर्मी के फलदार फलों में ‘छीन’ का स्वाद चखने की लोगों को सालाना ख्वाहिश रहती है। चुनिंदा महीनों के पैदावार वाले इस फल को देशी खजूर का भी उपनाम मिला हुआ है। चिलचिलाती धूप में अंगूर की गुच्छे की तरह छीन पेड़ों में लदे हुए हैं। जून के पहले पखवाड़े तक बाजार में इनकी खरीदी-बिक्री भी शुरू हो जाएगी। सेहत के लिहाज से इसे जायकेदार मानकर लोग बढ़े दाम पर भी खरीदने तैयार रहते हैं। (तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’/ अभिषेक यादव)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे