राजनांदगांव

वार्डों में पेंशन शिविर आज से
01-Jun-2021 8:03 PM
वार्डों में पेंशन शिविर आज से

राजनांदगांव, 1 जून। निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जा रहा है। कल 2 जून को वार्ड नं. 37 हेतु गंजपारा स्कूल, वार्ड नं. 38 हेतु पार्षद कार्यालय ब्राम्हणपारा व वार्ड नं. 39 हेतु सार्वजनिक भवन नागेश्वर मंदिर, 3 जून को वार्ड नं. 20 व 21 हेतु पेंड्री स्कूल व वार्ड नं. 22 हेतु रेवाडीह स्कूल एवं 4 जून को वार्ड नं. 24 हेतु सिंधी धर्मशाला लालबाग, वार्ड नं. 25 हेतु पुत्रीशाला एवं वार्ड नं. 26 हेतु गुडाखू लाइन औषधालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट